उज्जैन। उत्तर प्रदेश और उज्जैन पुलिस ने रामघाट स्थित एक धर्मशाला में रात दो बजे दबिश दी और वहाँ से बड़े चोर गिरोह के 25 लोगों को हिरासत में लिया। उत्तरप्रदेश के बलरामपुरा की पुलिस पीछा करते हुए कल यहाँ पहुँची तथा उन्होंने बताया कि उक्त चोर गिरोह बलरामपुर से 20 लाख से अधिक के जेवर विवाह समारोह से चुराकर भागा है। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई में उज्जैन पुलिस ने भी सहयोग किया।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि कल रात 1 बजे उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले की पुलिस ने उनसे संपर्क किया और बताया कि वहाँ आयोजित विवाह समारोह से चोर गिरोह ने 20 लाख रुपए से अधिक के जेवर चुराए और उक्त चोर गिरोह तीन कारों में सवार होकर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस चोर गिरोह का पीछा शुरू कर दिया और कल उनकी लोकेशन पचोर के समीप मिली थी। इस पर पुलिस टीम पचोर के ग्राम गुलखेड़ी पहुँची लेकिन वहां से उक्त गिरोह फरार हो चुका था और अगली लोकेशन उज्जैन के रामघाट क्षेत्र की मिली। इस पर यूपी पुलिस की टीम यहाँॅ आ गई और सीएसपी को पूरी जानकारी देने के बाद सीएसपी पल्लवी शुक्ला के साथ पुलिस टीम ने रामघाट क्षेत्र की धर्मशाला में रात 2 बजे दबिश दी और वहाँ ठहरे 25 लोगों को हिरासत में ले लिया तथा वहाँ से तीन कारों को बरामद कर लिया। सीएसपी ने बताया कि एक साथ इतने आरोपी पकड़ाने के बाद कुछ को महाकाल थाने और कुछ को दूसरे थाने की सुपुर्दगी में दिया है। पकड़ाए सभी आरोपियों से बलरामपुर और उज्जैन पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उक्त चोर गिरोह अंतर्राज्यीय गिरोह है जो वारदात कर फरार हो जाता है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 25 लोगों में से कुछ को शंका के आधार पर पकड़ा गया है और उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved