12th result: CBSE बोर्ड ने घोषित कर दिया 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (registration) कराया था जो रद्द कर दी गई थी। महामारी को देखते हुए बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया और इसके बजाय छात्रों का उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया।
सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। इसके मुताबिक 10वीं के टॉप 3 सब्जेक्ट्स को 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के फाइनल मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर को 40 फीसदी वेटेज दी दी गई है। इसी आधार पर छात्रों को पास किया गया।
सीबीएसई 12वीं का परिणाम 2021 कैसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved