भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Senior Congress leader Sajjan Singh Verma) को पार्टी नेताओं पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। गुरुवार को उन्होंने पूर्व पीसीसी चीफ एवं वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Senior Congress leader Arun Yadav) के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर टिप्पणी की थी। जब यह मामला पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) तक पहुंचा तो उन्होंने गुरुवार देर राहत सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) केा फटकार लगाई और इस तरह की बयानवाजी से परहेज करने की नसीहत दे डाली।
कांग्रेस संगठन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सज्जन वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने जिस अंदाज में अरुण यादव को लेकर टिप्पणी की थी, उससे कमलनाथ बेहद खफा हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं की मौजूदगी में ही सज्जन को खरी-खोटी सुना दी। दरअसल, निकट भविष्य में होने वाले खंडवा लोकसभा उपचुनाव एवं तीन विधानसभा उपचुनावों को लेकर गुुरुवार केा पीसीसी (PCC) में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव एवं उनके विधायक भाई सचिव यादव उपस्थित नहीं हुए। अरुण यादव (Arun Yadav) खुद खंडवा लोकसभा सीट से टिकट के प्रवल दावेदार हैं। जब सज्जन वर्मा ने अरुण यादव की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो उन्होंने चुटकीले अंदाज में कहा कि उनके बहुत सारे धंधे हैं। खेती किसानी हंै, स्कूल-कॉलेज हैं। उनमें व्यस्त होंगे। इसी बात को लेकर कमलनाथ ने सज्जन को फटकार लगा दी।
दिग्विजय पर कर चुके हैं टिप्पणी
सज्जन सिंह वर्मा अपनी ही पार्टी के नेताओं पर चुटकी लेते रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी टिप्पणी कर चुके हैं। जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब वे सिंधिया पर भी टिप्पणी करते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved