img-fluid

उज्जैन के गोडाउन से LPG गैस के 220 सिलेंडर चोरी, FIR दर्ज

July 30, 2021

उज्जैन। मप्र (MP) के उज्जैन जिले (Ujjain District) से लाखों रुपए की एलपीजी गैस (LPG Gas) चोरी होने का मामला सामने आया है. देर रात चोर गोडाउन से एलपीजी गैस (LPG Gas) की 220 टंकियां चुराकर कर ले गए(220 cylinder theft). गोडाउन की रखवाली करने वाले शख्स ने सुबह जब गोडाउन खोली तो टंकियों को गायब देखकर वह हैरान रह गया और उसने चोरी का यह मामला तुरंत पुलिस को बताया.
पुलिस ने बताया कि परमानंद नाम के शख्स ने सुबह नानाखेडा थाना पुलिस को मामले की सूचना देते हुए बताया कि घटना 28 से 29 जुलाई देर रात की है. उज्जैन के तपोभूमि क्षेत्र में शक्ति गैस गोडाउन है, जहां 650 से अधिक एलपीजी गैस की टंकियां रखी थी, जिनमें से चोर गैस से भरी 220 टंकियां चुरा ली.



परमानंद ने बताया कि जब वह सुबह गोडाउन पहुंचा तो ताला टूटा था. जिसके बाद उसने अंदर जाकर टंकियों को की गिनती की तो 220 टंकी गायब मिली. फरियादी ने बताया कि सभी टंकियां भरी हुई थी. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. परमानंद ने बताया कि पहले इस तरह की घटना कभी सामने नहीं आई है. लेकिन अचानक से हुई इस चोरी की घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन गैस की भरी हुई 220 टंकियां एक दम से चोरी करना आसान काम नहीं है. क्योंकि इतनी सारी टंकियों को किसी बड़े वाहन में भरकर ले जाया गया होगा. ऐसे में गोडाउन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जबकि मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Share:

दिल्ली : पीट-पीटकर युवक की हत्या मामले में कांस्टेबल समेत 2 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार

Fri Jul 30 , 2021
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में मामूली कहासुनी के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या (killing) करने वाले पुलिस कांस्टेबल (police constable) समेत 2 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. जबकि इनके 3 आरोपी साथी अभी फरार हैं. आपको बता दें कि आज तक के पास उस युवक की पिटाई का वीडियो भी मौजूद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved