• img-fluid

    देश के सबसे स्वच्छ शहर Indore का रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह चमकेगा

  • July 30, 2021

    इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) का रेलवे स्टेशन (Railway Station) भी अब एयरपोर्ट (Airport) की तरह चमाचम चमकेगा. साफ सफाई तो होगी ही अत्याधुनिक सुविधाएं (state-of-the-art facilities) भी वर्ल्ड क्लास स्टेशन जैसी होंगी. स्टेशन कुछ ऐसा बनाया जाएगा कि इसे देखकर पुराने गंदगी से भरे स्टेशन की बात ही भूल जाएंगे. नये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद ये भरोसा दिलाया है.

    रेल बजट में इंदौर की परियोजनाओं के लिए सिर्फ नाम मात्र का बजट दिया गया था. इसलिए इंदौर-दाहोद रेल लाइन, इंदौर-खंडवा अकोला लाइन जैसी महात्वाकांक्षी परियोजनाओं का काम धीमा पड़ गया था. लेकिन नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अब इंदौर की परियोजनाओं में तेजी लाने की बात कही है. इंदौर के रेलवे स्‍टेशन का आधुनिकीकरण करके इसे एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला बनाया जाएगा. इसके अलावा शहर की जनसंख्या को देखते हुए एक नया रेलवे स्टेशन भी बनाने पर विचार चल रहा है. इंदौर-देवास-उज्‍जैन ट्रैक को डबल करने और इंदौर-महू-सनावद-खंडवा-अकोला ट्रैक का गेज परिवर्तन जल्‍द पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.


    रेल मंत्री से मिले सांसद
    इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव से मुलाकात की और इंदौर की रेलवे से संबंधित समस्याएं बतायीं. सांसद ने कहा रेल मंत्री के साथ सकारात्‍मक मुलाकात हुई है और उन्‍हें इंदौर में रेलवे से जुड़े प्रोजेक्‍ट्स के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. इस दौरान इंदौर में फ्लाई ओवर ब्रिज और कोरोना के कारण बंद हुई ट्रेनें दोबारा शुरू करने और कुछ नई ट्रेनें चलाने पर भी बातचीत हुई.

    तीन गुना हो गयी इंदौर दाहोद रेल परियोजना की लागत
    इंदौर को गुजरात के दाहोद से जोड़ने वाली 205 किलोमीटर की इंदौर- दाहोद रेल परियोजना का काम 12 साल से चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. अभी कोराना के कारण रेल परियोजना का काम रोक दिया गया था. ऐसे में रेलवे की 2022 तक इस मार्ग पर रेल दौड़ाने की घोषणा भी पूरी होती नहीं दिख रही है. 12 साल में इस रेलवे लाइन की लागत भी तीन गुना के करीब पहुंच गई है. 678 करोड़ की परियोजना आज 1640 करोड़ पर पहुंच गई है. जबकि इस पर अभी तक 815 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. पीथमपुर में टनल निर्माण, इंदौर-धार के बीच अर्थवर्क, जमीन अधिग्रहण जैसे काम अधर में लटक गए हैं. अभी हाल ही में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस परियोजना का निरीक्षण करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वे सांसद शंकर लालवानी के साथ इस परियोजना का दौरा करेंगी और इसे जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगी.

    Share:

    BMC ने 24 साल में गड्ढे भरने पर खर्चे 21000 करोड़, फिर भी मुंबई की सड़कें खस्ताहाल

    Fri Jul 30 , 2021
    मुंबई। मानसून की शुरुआत (onset of monsoon) होते ही मुंबई (Mumbai) में जलभराव और सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक की समस्या होना आम है. एक लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद रास्तों के गड्ढे और जलभराव (potholes and water logging) की समस्या खत्म नहीं हुई है. इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved