• img-fluid

    Vivo Y53s (t1 version) फोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, मिल सकता है 64MP कैमरा, लीक हुए ये फीचर्स

  • July 30, 2021


    Vivo Y53s (t1 version) स्मार्टफोन की प्रोडक्ट लिस्टिंग चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर रिलीज़ की गई है, जिसके माध्यम से फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। बता दें, यह फोन मई महीने में चीन में लॉन्च हुए Vivo Y52s (T1 Version) स्मार्टफोन का ही सक्सेसर होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा और फोन में खरीद के लिए तीन कलर ऑप्शन मौजूद होंगे। इन सब जानकारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है।

    Vivo Y53s (t1 version) price
    Nashville chatter की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo Y53s (t1 version) फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,983 रुपये) होगी और इसके 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,284 रुपये) होगी। जैसे कि हमने बताया यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है, वो हैं स्टाररी नाइट, इरीडिसेंट और सी सॉल्ट।



    Vivo Y53s (t1 version) स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Vivo Y53s (टी1 वर्ज़न) Android 11 पर काम करेगा। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

    Vivo Y53s (टी1 वर्ज़न) में 4,910mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डायमेंशन 163.95 x 75.30 x 8.5mm और भार 189 ग्राम होगा।

    Share:

    RBI ने मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

    Fri Jul 30 , 2021
    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने गोवा स्थित मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Madgam Urban Co-Operative Bank Limited) का लाइसेंस गुरुवार को रद्द कर दिया। आरबीआई ने इसकी वजह बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जर्माकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ बताया है। आरबीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved