कोविड-19 का संक्रमण आपके शरीर और इम्यूनिटी (immunity) को भारी नुकसान पहुंचाता है। उसकी वजह से बहुत ज्यादा तनाव होता है और पाचन भी धीमा होता है। इलाज के दौरान स्टेरॉयड (steroids) के इस्तेमाल से भी शरीर पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है। खराब इम्यून का सबसे आम कारण प्रोटीन की कमी होता है। इसलिए जरूरी है कि कोविड-19 से उबरने के बाद इम्यूनिटी को बहाल किया जाए। इस सिलसिले में, प्रोटीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कोविड-19 के बाद आपको अधिक प्रोटीन वाले फूड्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
अंडा-
एंटीऑक्सीडेंट्स में अधिक अंडा (Egg) ऑक्सीडेटिव नुकसान से कोविड-19 मरीजों को उबरने में मदद कर सकता है। स्वस्थ इम्यून सिस्टम के लिए अंडे में अधिक विटामिन डी जरूरी है। ये ब्लड शुगर के नियंत्रण में मदद करता है। विटानिम्स जैसे सेलेनियम, विटामिन ए, बी और के के अलावा अंडा में प्रोटीन की बड़ी मात्रा होती है। रोजाना दो अंडों का इस्तेमाल संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद कर सकता है और शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य को फिर से बनाता है।
स्प्राउट-
अपनी रोजाना की डाइट में ज्यादा प्रोटीन शामिल करने का ये अच्छा तरीका है। स्प्राउट में प्रोटीन, फोलेट, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीज, विटामिन सी और के ज्यादा होते हैं। अंकुरित करने की प्रक्रिया पोषण लेवल को बढ़ा देती है। इसलिए, कोविड-19 के मरीजों को मूंग, अल्फाल्फा, काबुली चना (Chickpea) अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। ये एमिनो एसिड की अच्छी मात्रा उपलब्ध कराते हैं, जिससे पाचन (digestion) आसान होता और तेजी से आपकी प्रोटीन की जरूरत पूरी होती है। अंकुरण प्रक्रिया शरीर को अधिक तेजी से ठीक होने की अनुमति देती है।
वेजिटेरियन प्रोटीन के स्रोत-
दाल और फलिया प्रोटीन, जिंक, विटामिन्स, सेलेनियम और एमिनो एसिड (Selenium and Amino Acids) जैसे लाइसिन में समृद्ध होते हैं, जो कैल्शियम(calcium) के अवशोषण में मदद करता है, पचने में आसान होते हैं, और खास तौर से इम्यून सिस्टम के विकास में फायदेमंद होते हैं। उनका इस्तेमाल डोसा और चाट समेत स्वादिष्ट और स्वस्थ डिशों में किया जा सकता है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना उद्देश्य के लिए है इन्हें किसी चिकित्सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved