जबलपुर। बारिस के मौसम में संक्रमण रोगों के फैलने का खतरा अब शहर में बढ़ता जा रहा है। शहर के उपनगरीय इलाकों के डेंगू के मामले सामने आये है। जिसके बाद हरकत में आये स्वास्थ्य अमले ने जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज पाये गये है, वहां पर सेम्पलिंग व सर्वे का कार्य शुरु कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रहीं है।शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में डेंगू तेजी से फैल रहा है, जानकारी अनुसार बीते 24 घंटो में 23 नमूनों की जांच में डेंगू के 17 मामले सामने आये है। जो डेंगू मरीज पाये गये है वह रांझी के शांति नगर, न्यू रामनगर, पुरानी बस्ती व राधाकृष्ण वार्ड के है। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। जिनमें अधिकांश बच्चें भी शामिल है, हालांकि हर वर्ग के उम्र के लोगों को डेंगू ने चपेट में लिया है। यहीं स्थिति शहर के अन्य इलाकों की भी है, जानकारों की माने तो यदि सेम्पलिंग बढ़ाई जाये तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो सर्वाधिक डेंगू प्रभावित क्षेत्र रांझी का है, जहां कराये गये सर्वे में 50 से ज्यादा घरों में डेंगू के लार्वा पाया गया है, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया है।
लक्षण होने पर तत्काल कराये जांच
वहीं विशेषज्ञों की माने तो इस मौसम में बुखार, सिरदर्द, जोड़ो व मांसपेशियों में दर्द, थकावट, त्वचा पर चकते व जी मचलने जैसे लक्षणों पर तत्काल ही डॉक्टर के पास जाकर जांच कराकर उपचार शुरु करना चाहिये, अन्यथा डेंगू में शरीर के प्लेटलेट्स तेजी से कम होते है और लोगों की जान पर बन आती है। इसलिये विभागीय अधिकारी भी सभी से स्वच्छता व सावधानी बरतने की लगातार अपील कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved