मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सरकारी एजेंसियों का शिकंजा लगातार उनपर कसता जा रहा है। 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में सीबीआई ने अनिल देशमुख के 12 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। अहमदनगर और मुंबई में डीसीपी राजू भुजबल के आवासों और पुणे और मुंबई में एसीपी संजय पाटिल के आवासों पर छापेमार कार्रवाई की गई।
CBI conducted raids at 12 locations in Maharashtra in connection with corruption case against former State Home Minister Anil Deshmukh yesterday. Residences of DCP Raju Bhujbal in Ahmednagar & Mumbai and residences of ACP Sanjay Patil in Pune & Mumbai raided: CBI Sources
— ANI (@ANI) July 28, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved