कराची। पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक चीनी नागरिक की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक चीनी नागरिक की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना नौ चीनी श्रमिकों के मारे जाने के दो सप्ताह बाद हुई जब विस्फोटक के द्वारा उनकी बस पर हमला किया गया था।
बता दें कि 14 जुलाई को पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में एक बस में बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस बस में चीनी नागरिक सवार थे। ये बस चीनी इंजीनियरों लेकर दसू बांध की साइट पर लेकर जा रही थी। इसी दौरान धमाका हुआ, जिसमें 9 चीनी इंजीनियर समेत 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी के अनुसार, बस में 30 चीनी इंजीनियर सवार थे। इसके अलावा कई लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved