img-fluid

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने की एस जयशंकर से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

July 28, 2021

नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक के दौरान ब्लिंकन ने कहा कि मैं उस काम की गहराई से सराहना करता हूं जो हम एक साथ करने में सक्षम हैं और जो काम हम आने वाले महीनों में एक साथ करने जा रहे हैं।

ब्लिंकन ने कहा कि ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका हमारे नागरिकों के जीवन पर प्रभाव न हो, चाहे वह कोरोना महामारी हो या उभरती प्रौद्योगिकियों का विघटनकारी प्रभाव, जिसे हम में से कोई भी अकेले सामना नहीं कर सकता है। देशों के बीच सहयोग पर पहले से कहीं अधिक अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन का दृढ़ संकल्प भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करना चाहता है।


वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हिंद-प्रशांत में शांति और समृद्धि हम दोनों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक स्थिरता। एक सहयोगी मंच के रूप में क्वाड को और मजबूत करना हमारे पारस्परिक हित में है। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद जैसी प्रमुख समकालीन चुनौतियों पर और भी मिलकर काम करना चाहिए।

जयशंकर ने आगे कहा कि वैश्विक मुद्दों पर हमारी बातचीत निश्चित रूप से राष्ट्रीय अनुभवों और ऐतिहासिक दृष्टिकोणों के वास्तविक आदान-प्रदान से समृद्ध होगी। आज सुबह ही ब्लिंकन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव (NSA) अजीत डोभाल से साउथ ब्लॉक जाकर मुलाकात की। इस दौरान कोविड-19 और इंडो-पैसिफिक समेत अनेकों अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Share:

क्यों बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत? केंद्र ने संसद में बताई वजह

Wed Jul 28 , 2021
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई मोदी सरकार ने आज कहा कि पिछले एक वर्ष में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) पर केन्‍द्रीय करों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved