• img-fluid

    सऊदी अरब की चेतावनी-भारत समेत रेड लिस्‍ट में शामिल देशों की यात्रा की तो कर देंगे तीन साल के लिए प्रतिबंधित

  • July 28, 2021

    रियाद। सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अपने नागारिकों को चेतावनी(Warning) दी है कि अगर उन्‍होंने कोरोना वायरस(Corona virus) की ‘रेड लिस्‍ट’ (Red List) में शामिल देशों की यात्रा(Travel) की तो उन्‍हें 3 साल के लिए यात्रा करने पर प्रतिबंध (Travel ban for 3 years) लगाया जाएगा। सऊदी अरब(Saudi Arabia) ने यह चेतावनी कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने के बाद उसके प्रसार पर काबू पाने के मकसद से दी है। ऐसे सऊदी नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शामिल है। रेड लिस्‍ट में शामिल देशों में भारत, पाकिस्‍तान, संयुक्‍त अरब अमीरात आदि देशों को शामिल कर रखा है।
    सऊदी अरब की सरकारी न्‍यूज एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। उसने बताया कि मई महीने में सऊदी के कुछ नागरिकों को मार्च 2020 के बाद पहली बार बिना अधिकारियों की अनुमति के विदेश जाने की अनुमति दी थी लेकिन उन्‍होंने यात्रा नियमों का उल्‍लंघन किया था। अधिकारियों ने कहा कि अगर अब कोई यात्रा नियमों का उल्‍लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।



    यही नहीं ऐसे लोगों के खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्‍हें तीन साल तक यात्रा करने से बैन कर दिया जाएगा। सऊदी अरब ने अपने नागरिकों के भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, तुर्की आदि देशों में जाने या ट्रांजिट करने पर बैन लगाया है। अधिकारी ने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि इन देशों में सऊदी नागरिकों के सीधे जाने, किसी दूसरी देश के रास्‍ते जाने, उन देशों में जाने जहां पर कोरोना महामारी पर काबू नहीं पाया गया है या जहां पर नया स्‍ट्रेन फैल रहा है, यात्रा पर प्रतिबंध है।’
    बता दें कि सऊदी अरब खाड़ी देशों में सबसे ज्‍यादा आबादी वाला देश है और उसकी जनसंख्‍या करीब 3 करोड़ है। सऊदी अरब में मंगलवार को कोरोना के 1379 नए मामले रेकॉर्ड किए गए। देश में अब तक कोरोना के कुल 5,20,774 मामले सामने आए हैं। यही नहीं इस महामारी से अब तक 8 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अब सऊदी अरब में संक्रमण की दर काफी कम हो गई है।

    Share:

    MP : खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे 2 श्रद्धालुओं की फूड पॉयजनिंग से मौत, 3 की हालत गंभीर

    Wed Jul 28 , 2021
    खरगोन । खरगोन जिले (Khargone District) के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकलगांव से खाटू श्याम (Khatu Shyam) दर्शन के लिए जा रहे दो श्रद्धालुओं की राजस्थान के चित्तौड़ में फूड पॉयजनिंग (food poisoning) से मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर बनी है. उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है. घटना मंगलवार सुबह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved