• img-fluid

    जबलपुरः गुरुवार को खोले जा सकते हैं बरगी बांध के 11 गेट

  • July 28, 2021

    जबलपुर। जबलपुर के रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना (बरगीबांध) के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए परियोजना प्रशासन द्वारा बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने गुरुवार, 29 जुलाई को इसके जलद्वारों से लगभग एक से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना बताई गई है। इसके लिए 11 गेट खोले जा सकते हैं।

    मेसनरी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने मंगलवार को बताया कि बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में विगत चार दिनों में 125 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस दौरान लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर दो मीटर बढ़कर 27 जुलाई की सुबह 11 बजे 415.80 मीटर तक पहुंच गया है। वर्तमान में लगभग 750 घनमीटर प्रतिसेकेंड पानी की आवक बांध में हो रही है।

    सूरे ने बताया कि बांध आपरेशनल मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर एवं 15 अगस्त तक 421 मीटर रखा जाना निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बांध में पानी की आवक इसी रफ्तार से बनी रही तो आने वाले 29 जुलाई की दोपहर 11 बजे तक या इसके पहले बांध का जलस्तर 417.50 मीटर पहुंच जायेगा।

    कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के जलद्वारों को खोलने और इनके माध्यम से एक से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के निचले क्षेत्र के घाटों पर पानी का स्तर छह से आठ फुट तक बढ़ सकता है। उन्होंने इसके मद्देनजर निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा नर्मदा नदी के तटीय इलाकों एवं घाटों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है। सूरे ने कहा है कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुए इसके जलद्वारों में पानी छोडऩे की मात्रा बढ़ाई या कम की जा सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: मंडी बोर्ड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक : कृषि मंत्री पटेल

    Wed Jul 28 , 2021
    60 आश्रित परिवार के सदस्यों को दिए गए अनुकंपा नियुक्ति पत्र भोपाल। मंडी बोर्ड के लिये आज का दिन एतिहासिक दिन है। यह दिन प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित एक सादे समारोह में कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved