जबलपुर। जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश (Rain) के चलते जहां किसानों (farmers) के चेहरे खिल गए हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में कच्ची मिट्टी के बने मकान गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
सिहोरा नगर पालिका परिषद के अंर्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 शिवाजी वार्ड के चौधरी मोहल्ला में लक्ष्मी बाई चौधरी और पुत्र रविशंकर पत्नी अर्चना व दो छोटे छोटे बच्चों के साथ घर में दोपहर 2 बजे बैठे हुये थे कि घर की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार की चपेट में कोई नहीं आया। इसी प्रकार दूसरी घटना खितौला वार्ड क्रमांक 17 बल्लभ वार्ड अलीनगर निवासी मोहम्मद आजिम पुत्र मोहम्मद सुल्तान कच्चे खपरैल वाले मकान की दीवार रात्रि 7:30 के दौरान भरभराकर गिर गई। घर के सदस्य दीवार से कुछ दूरी पर खाना बना रहे थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इस तरह ग्रामीण क्षेत्र के महगवां डूडी में बीती रात 11 बजे बेनी प्रसाद पुत्र दादूराम यादव व छोटे भाई इंद्र पाल के मकान की दीवार फूल कर मलगा बल्ली समेत भरभराकर गिर पड़ा, जिससे कि छप्पर के नीचे सो रहे इंद्र पाल यादव बाल बाल बच गए नहीं बड़ी दुर्घटना घटी हो सकती थीं। दीवार गिरने से घर में रखा हुआ अनाज सहित घरेलू साम्रगी का नुकसान हुआ है।
कोटवार ने पीड़ित परिवार का पंचनामा भरकर जानकारी पटवारी को उपलब्ध करा दी गई हैं , बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने व साम्रगी नुकसान होने पर गरीब वर्ग पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर से सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग किया हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved