img-fluid

Gold Silver Price Today: सोने की वायदा कीमत में मामूली गिरावट, 67 हजार के नीचे चांदी

July 27, 2021

नई दिल्ली। मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी यानी 12 रुपये गिरकर 47449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो यह 0.22 फीसदी (151 रुपये) गिरकर 66970 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 8751 रुपये नीचे है।

भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों से प्रभावित होती है। डॉलर के कमजोर होने के बावजूद सोने की कीमतें तीन सप्ताह में सबसे निचले स्तर पर आ गईं। निवेशक इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले सतर्क रहे।


वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमत सपाट रही। हाजिर सोना 1,798.61 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1797.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 25.14 डॉलर प्रति औंस पर रही। पैलेडियम 0.4 फीसदी नीचे 2647.85 डॉलर और और प्लैटिनम 1063.93 डॉलर पर सपाट रहा।

भौतिक सोने और चांदी की कीमतें पिछले एक महीने में ज्यादातर सपाट रही हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि मई में मंदी के बाद पिछले महीने हांगकांग के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े सराफा उपभोक्ता चीन में सोने का शुद्ध आयात लगभग 42 फीसदी बढ़ गया। जून महीने में रत्न एवं आभूषणों का कुल निर्यात 92.37 फीसदी बढ़कर 20,851.28 करोड़ रुपये हो गया।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में रत्न और आभूषणों का निर्यात 10,838.93 करोड़ रुपये था। इसी तरह जून में तराशे और पालिश हीरों (सीपीडी) का निर्यात 113.25 फीसदी बढ़कर 14,512.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल इसी महीने में यह 6,805.25 करोड़ रुपये था। जीजेईपीसी ने बताया कि जून में सोने के आभूषणों का निर्यात 398.70 फीसदी की बढ़त के साथ 4,185.10 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Share:

अयोध्या के विकास का नया अध्याय

Tue Jul 27 , 2021
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री तीर्थाटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का विशेष महत्व रहा है। यहां के अनेक स्थल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रहे हैं। लेकिन विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाओं की ओर पहले अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया। योगी आदित्यनाथ इस कमी को दूर कर रहे हैं। उनका कहना था कि पहले की सरकारें अयोध्या का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved