• img-fluid

    इस देश में आया अभूतपूर्व वित्तीय संकट, सबसे धनी आदमी को PM बनाने का फैसला

    July 27, 2021

    बेरूत । लेबनान (Lebanon) के राष्ट्रपति सोमवार को अरबपति व्यवसायी और पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती (Najib Mikati) को देश का अगला प्रधानमंत्री (Prime Minister) नामित कर सकते हैं. देश में अभूतपूर्व वित्तीय संकट (Financial Crisis) के बीच वर्तमान पीएम साद हरीरी (Saad Hariri) के इस महीने की शुरुआत में मंत्रिपरिषद गठन के प्रयास को छोड़ने के बाद राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है.

    आज हो सकती है नियुक्ति
    राष्ट्रपति माइकल आउन और लेबनान के सांसदों के बीच विचार-विमर्श के बाद नजीब मिकाती की आज नियुक्ति हो सकती है. लेबनान के सबसे धनी व्यक्ति मिकाती इस पद के लिए तब सबकी पसंद बन गए, जब देश के अधिकतर राजनीतिक दलों और ईरान (Iran) के समर्थन वाले हिजबुल्लाह समूह (Hezbollah Group) ने उनका समर्थन किया. मिकाती का समर्थन हरीरी ने भी किया, जिन्होंने कैबिनेट बनाने पर आउन के साथ सहमत नहीं होने के बाद सरकार बनाने के प्रयास छोड़ दिए.


    जल्द संभाल सकते हैं PM का पदभार
    गौरतलब है कि संवैधानिक अधिकारों को लेकर आउन और हरीरी के बीच राजनीतिक गतिरोध के कारण पहले से ही खराब चल रहे आर्थिक एवं वित्तीय संकट और गहरा गए हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मिकाती नई सरकार गठन को लेकर वर्षों से चल रहे गतिरोध को तोड़ पाएंगे अथवा नहीं. लेकिन जल्द ही उनके प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और पदभार संभालने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोगों का कहना है कि उनके पद संभालने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिल सकती है.

    लेबनान की आर्थिक स्थिति बेहाल
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने लेबनान के संकट को आधुनिक इतिहास के सबसे बुरे अवसादों में से एक बताया है. देश की मुद्रा अपने मूल्य का 90 फीसदी से ज्यादा गंवा चुकी है और आधी से अधिक आबादी गरीबी की मार झेल रही है. वहीं देश में ईंधन की कमी के कारण लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते आए दिन पेट्रोल स्टेशनों पर लड़ाई की खबरें सामने आती रहती हैं. डिआब ने देश में अशांति फैलने की आशंका जाहिर की है.

    Share:

    पुण्यतिथि विशेष : डॉ. अब्दुल कलाम, करोड़ों लोगों की प्रेरणा

    Tue Jul 27 , 2021
    – योगेश कुमार गोयल ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम) भारतीय इतिहास में एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं, जो वैज्ञानिक रहे हैं। देश के महान वैज्ञानिक होने के साथ-साथ वे एक अद्भुत इंसान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। सादगी, मितव्ययिता और ईमानदारी जैसे विलक्षण गुणों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved