• img-fluid

    चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत दौरा हो सकता है भारत के लिए खतरा

  • July 27, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका(America) के एक प्रभावी सांसद ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) के तिब्बत दौरे (Tibet tour) को भारत के लिए खतरा (threat to india) बताने के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) पर चीन (China) को रोकने के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया। बीते बुधवार को शी ने अचानक तिब्बत के नाइंगची (Nyingchi) का तीन दिवसीय दौरा किया। वहां वे तिब्बत मिलिट्री कमांड (Tibet Military Command) के शीष अधिकारियों से मिले और क्षेत्र में हो रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। शी ऐसे समय पर तिब्बत का दौरा करने पहुंचे जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल मई से गतिरोध जारी है।



    एक इंटरव्यू में रिपब्लिक सांसद डेविन न्यून्स (Devin Nunes) ने कहा, ‘पिछले सप्ताह चीनी तानाशाह शी चिनफिंग भारत से लगती सीमावर्ती इलाके में थे जो तिब्बत में आता है। मेरे विचार से 30 सालों में पहली बार एक चीनी तानाशाह तिब्बत में था जो भारत के लिए एक चुनौती थी कि वो वहां एक बड़े जल परियोजना का निर्माण कर रहा है जिससे भारत के लिए पानी में कटौती हो सकती है।’
    न्यांगची में शी न्यांग नदी (Nyang River) के पुल पर भी गए। 68 वर्षीय शी पिछले बुधवार को न्यांगची मेनलिंग एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उनका स्वागत स्थानीय लोगों तथा विभिन्न जातीय समूहों के अधिकारियों ने किया। इसके बाद वे ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में पारिस्थितिक संरक्षण का निरीक्षण करने के लिए वह ‘न्यांग रिवर ब्रिज’ गए, जिसे तिब्बती भाषा में ‘यारलुंग ज़ंगबो’ कहा जाता है।
    चीन ने इस साल वर्तमान 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी पर एक विशाल बांध बनाने की योजना को मंजूरी दी है, जिसने भारत और बांग्लादेश के तटवर्ती राज्यों में चिंता उत्पन्न हो गई है। तिब्बत में एक प्रांत स्तर का शहर न्यांगची अरुणाचल प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। चीन, अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है, जिस दावे को भारत ने हमेशा दृढ़ता से खारिज किया है। भारत-चीन के बीच 3,488 किलोमीटर की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा विवाद है।

    Share:

    कर्नाटक: कई वरिष्ठ मंत्रियों की मंत्रिमंडल से हो सकती है छुट्टी, नए चेहरों को कैबिनेट में मिलेगा मौका

    Tue Jul 27 , 2021
      नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के लिए सावन का पहला सोमवार सियासी हलचल लेकर आया. बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफा दे दिया है. बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved