नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को किसानों के मुद्दों की समझ नहीं है। वो गांव, किसान व खेती के मुद्दों से अनभिज्ञ हैं। तोमर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बात करने का कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए मीडिया में बने रहने के लिए वो लोग कुछ न कुछ करते रहते हैं। तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने खुद अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वो कृषि कानून लाएंगे लेकिन आज वो कानून का विरोध कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया। इस दौरान राहुल गांधी ट्रेक्टर चलाकर संसद भवन तक गए और उन्होंने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की। राहुल ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि तीनों कृषि कानून कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved