भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि म.प्र. में औद्योगिक विकास एवं निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल वातावरण है। सरकार रियायती मूल्य पर भूमि, बिजली तथा उद्योगों के लिए हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा रही है। आप निवेश कीजिए और क्षेत्र का विकास कीजिए, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बातें सोमवार को निवेशकों से बातचीत के दौरान कहीं।
दरअसल, बुरहानपुर पावरलूम टेक्सटाइल क्लस्टर के निवेशकों ने सोमवार को मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात की। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने निवेशकों की मांग पर रहेटखुर्द औद्योगिक क्षेत्र की कीमत में 30 प्रतिशत की कमी, सुखपुरी अविकसित भूमि को क्लस्टर विकास के लिए सीधे प्रदान करने, 20 करोड़ रुपये तक की क्लस्टर विकास में सहायता, पांच वर्ष के लिए ब्याज अनुदान दिए जाने तथा क्लस्टर क्षेत्र को रहेटखुर्द के स्थापित सब स्टेशन से जोड़े जाने की सहमति प्रदान की।
गौरतलब है कि 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगों के विकास और आत्म-निर्भर बुरहानपुर के रोडमैप बनाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में बुरहानपुर के उद्योग पतियों को भोपाल आमंत्रित किया था।
प्रतिनिधि-मंडल में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, बुरहानपुर चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रशांत श्रॉफ, बुरहानपुर चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सचिव प्रवीण चौकस, टेक्सटाईल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश लखोटिया, टेक्सटाईल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया मित्तल, म.प्र. लघु उद्योग संघ के उपाध्यक्ष सैय्यद फरीद, उद्योगपति विजय पोद्दार एवं आनन्द चौकसे आदि शामिल थे।
बुरहानपुर पॉवरलूम/टेक्सटाइल क्लस्टर
प्रस्तावित क्षेत्र – रहेट खुर्द औद्योगिक क्षेत्र 78 एकड़, सुखपुरी ग्राम में उपलब्ध 153 एकड़ अविकसित शासकीय और विभाग का क्लस्टर-19 एकड़।
प्रस्तावित निवेश – 350 करोड़ रुपये
तैयार निवेशक – 107
संभावित रोजगार सृजन – 8000
निवेशकों द्वारा सुखपुरी में में किया जाने वाला पूंजी निवेश व्यय – 56 करोड़ रुपये (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved