नागदा। पिछले दो दिनों से लगातार जारी वर्षा के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं और चंबल के सारे डेम लबालब हो चुके हैं, वहीं बारिश से नदी में बाढ़ आने से चामुंडा माता मंदिर जल मग्न हो चुका है।
कई क्षेत्रों मे पानी भी जमा होने लगा जिसके कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे अच्छी बारिश के चलते खिल उठे हैं। लगातार हो रही बारिश के बाद सोमवार को शहर स्थित चंबल नदी के पानी ने चामुंडा माता मंदिर को जलमग्न कर दिया। मंदिर का सिर्फ गुंबद ही नजर आ रहा है। चम्बल पर बने पांचों डेम भी लबालब हो चुके हैं। नदी का यह रूप देखने के लिए चंबल तट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन का अमला भी पूरी तरह अलर्ट नजर आया और बैरिकेट लगाकर लोगों को नदी के पास जाने रोका जा रहा है। शहर के कुछ क्षेत्रों में जलभराव होने पर नगरपालिका कर्मचारी जेसीबी मशीन कि मदद से पानी निकालने में जुटे रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved