img-fluid

यूनिवर्सिटी में नॉन सीईटी कोर्स एडमिशन के पांच दिन शेष, तारीख बढऩा तय

July 26, 2021

इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में सीईटी एवं नॉन सीईटी के आवेदन प्रक्रिया शुरू है। सीईटी के लिए आवेदन की तारीख अगस्त के दूसरे सप्ताह तक है और नॉन सीईटी के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें अभी पर्याप्त आवेदन नहीं आने से एडमिशन की आखिरी तारीख बढऩा लगभग तय माना जा रहा है। यूनिवर्सिटी में नॉन सीईटी के तकरीबन 27 विभागों के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेज्युएशन, पोस्ट ग्रेज्युएशन के लिए 84 कोर्स की तकरीबन 3500 सीटों के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। इसके लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक तकरीबन 1100 छात्रों ने ही आवेदन किए हैं।


यानी दो तिहाई सीटें अभी खाली हैं। जुलाई के शेष पांच दिनों में सभी सीटें भरना आसान नहीं है। इसलिए यूनिवर्सिटी को रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाना पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक नियमित कक्षाओं से दूरी बनाने का संकेत मिल रहा है।

Share:

विधानसभा चुनाव से पहले CM योगी का बड़ा दांव, एक लाख लोगों को मानदेय पर रोजगार देने की तैयारी

Mon Jul 26 , 2021
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक ओर जहां सरकार सरकारी नौकरियां देने पर फोकस कर रही है वहीं दूसरी ओर विभिन्न सरकारी महकमों में एक लाख से अधिक पदों पर मानदेय पर नौकरी देकर अर्द्धकुशल श्रमिक स्तर के लोगों को भी रोजगार से जोड़ने की तैयारी है। प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षित युवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved