भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में आ चुका है। ऐसे में राज्य सरकार अब प्रदेश को पूरी तरह अनलॉक (Unlock) करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें संभवत: 1 अगस्त से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) हटाने पर विचार हो सकता है।
मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में आज कई जिलों का फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) हटाए जाने के साथ ही कोचिंग, क्लब आदि गतिविधियां भी शुरू करने का ऐलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि अभी कोरोना गाइड लाइन (Corona guideline) के चलते प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगा हुआ है। हालांकि कई राज्यों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू (Night curfew) हटा दिया गया है और वह पूरी तरह अनलॉक (Unlock) हो गए हैं।
सिर्फ 12 नए केस एक भी मौत नहीं
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना अब पूरी तरह नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 12 नए केस मिले, वहीं 1 भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सिर्फ 148 सक्रिय मरीज शेष बचे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved