img-fluid

किन्नरों का ऐलान- कोरोना से देश की रक्षा के लिए निर्वस्त्र होकर करेंगे अनुष्ठान

July 26, 2021

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में अखिल भारतीय मंगलमुखी ( किन्नर ) समाज (All India Mangalmukhi (Kinnar) Society) का वार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है. इस सम्मलेन में देशभर के किन्नर शामिल होंगे. प्रतिवर्ष होने वाले इस सम्मेलन में पिछले साल पाकिस्तान से भी किन्नरों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस समय दोनों देशों के सम्बन्ध ख़राब होने के कारण पाकिस्तान के किन्नरों को नहीं बुलाया गया.

सम्मेलन 8 से 10 दिन चलेगा जिसमें कोरोना (Corona Virus) से निजात पाए जाने को लेकर अनुष्ठान किए जाएंगे. पहले दिन यज्ञ होगा, वहीं चाक पूजन के साथ साथ निर्वस्त्र होकर कोरोना से निजात के लिए अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी. हिसार से पूर्व पार्षद एवं किन्नर समाज की अगवा शोभा नेहरू ने कहा कि प्रधानमंत्री को तुरंत किसानों से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. नेहरू ने कहा कि मंगलमुखी समाज पूरी तरह से किसानों के साथ हैं.

लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. वहीं अब किसान दिल्‍ली के बॉर्डरों पर पड़े हैं. सरकार देशहित व किसानहित के लिए उनकी समस्या सुनकर समाधान करे. उन्होंने कहा कि कोरोना से देश, समाज व शहर के लोगों की रक्षा के लिए मंगलमुखी समाज की तरफ से विशेष अनुष्ठान किया जाएगा. इस अनुष्ठान में किन्नर समाज के लोग पूरी तरह निर्वस्त्र होकर महाकाली की पूजा करेंगी. इसके इलावा शहर में चाक पूजन अनुष्ठान भी किया जाएगा. कोरोना के कारण इस बार हो रहे इस सम्मेलन में सीमित संख्या में ही समाज के लोगों को बुलाया गया है.

Share:

Higher Education Minister का PA बनकर महिला प्राध्यापक से ठगी

Mon Jul 26 , 2021
ट्रांसफर कराने के नाम पर जालसाज ने ऐंठे रुपए, क्राइम ब्रांच ने दर्ज की धोखाधड़ी भोपाल। प्रदेश में एक जुलाई से 31 जुलाई तक ट्रांसफर (Transfer) से बैन हटा है। सभी विभागों में प्रशासनिक और सामान्य तबादले किए जा रहे हैं, इस बीच ट्रांसफर, पोस्टिंग (Transfer, Posting) के नाम पर सरकारी कर्मचारियों को ठगने वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved