ग्वालियर: महिला सुरक्षा (Women Safety) को बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार काम किये जा रहे हैं. यहाँ शिवराज सरकार (Shivraj Government) पूरी तरह से महिलाओं को सुरक्षा देने में लगी हुयी है. ऐसे में अब सूबे की पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. दरअसल ग्वालियर (Gwalior) में बीते रविवार रात मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) का माई ट्रैफिक माई सेफ्टी (My Traffic My Safety) एप लॉन्च (Launch) किया जा चुका है. यह एप ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रुम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) द्वारा लॉन्च किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ग्वालियर शहर में माई ट्रैफिक माई सेफ्टी एप महिला सुरक्षा पुख्ता करने में अहम रोल अदा करेगा.’
इस समय इस एप में शहरी परिवहन वाहन से जुडे ऑटो-टैक्सी रजिस्टर्ड होंगे. जी हाँ और इनमें लगे क्यूआर कोड (QR Coding System) के जरिए महिलाओं को तत्काल सुरक्षा मिलेगी. केवल यही नहीं बल्कि वाहन की लोकेशन, ट्रेवल हिस्ट्री और डाटा पुलिस के सामने हाजिर होगा. आप सभी को बता दें कि माई ट्रैफिक माई सेफ्टी की शुरुआत सबसे पहले ग्वालियर शहर से हुई है. जी हाँ और इस एप में पुलिस शहर के सभी 9 हजार ऑटो टैक्सी को रजिस्टर्ड करेगी. बताया जा रहा है पहले फेज में शहर के 3 हजार ऑटो टैक्सी रजिस्टर्ड हो चुके हैं और इन सवारी वाहनों पर जीपीएस और क्यूआर कोडिंग सिस्टम लगे हुए हैं.
यहाँ महिला यात्री जब ऑटो या फिर टैक्सी में बैठेंगी उस दौरान क्यूआर कोड को मोबाइल में स्कैन करेंगी, तो एप के जरिए ऑटो-टैक्सी की पूरी जानकारी मोबाइल पर ही आ जाएगी. केवल इतना ही नहीं, बल्कि महिला इसे अपने परिवार तक भेज सकती है और खतरे की स्थिति देख महिला इस एप के अलार्म के जरिए पुलिस को सन्देश दे सकती है. इस बारे में बात करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘माई ट्रैफिक माई सेफ्टी एप के जरिए हमारी बहन-बेटी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. एप में रजिस्टर्ड होने के बाद ऑटो और टैक्सी में आपराधिक तत्वों में डर होगा. इसके साथ ही शहर में चलने वाले अवैध आटो-टैक्सी भी आसानी से पकड में आएंगे.’ इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि, ‘ग्वालियर में पहल सफल होने के बाद इस एप को प्रदेश के अन्य महानगरों यानी पूरे प्रदेश में भी एप लांच करेंगे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved