img-fluid

अगस्‍त के आखिरी तक आ सकती है बच्‍चों की वैक्सीन

July 26, 2021

नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (corona infection) के खतरे को देखते हुए आज भी सबसे बड़ा सवाल कि कि आखिर बच्चों की वैक्सीन (Vaccine) कब आएगी, किन्‍तु इस पर से भी पर्दा उठने लगा है, क्‍योंकि बच्चों की वैक्सीन आने वाली है, जहां भारतीय कंपनी जायडस कैडिला (zydus cadilla) की जायकोव डी वैक्सीन अब तैयार है और मंजूरी मिलते ही अगस्त-सितंबर तक ये वैक्सीन बाजार में आ जाएगी।



बता दें कि कई कंपनियां बच्चों के लिए कोरोना टीका के ट्रायल के आखिरी तैयारी में लगी हैं। क्लीनिकिल ट्रायल लगातार जारी है। कुछ कंपनियों के ट्रायल पूरे भी हो चुके हैं, अब देखना यह है कि देश कों बच्चों के लिए वैक्सीन कब मिलती है।

विदित हो कि भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को तो टीका लगाया जा रहा है, लेकिन बच्चों का टीका अभी बाजार में नहीं आया है, यही कारण है कि लोग बच्चों के लिए डरे हुए हैं, हाल ही में एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी कहा थी कि जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है वहां स्कूलो को फिर से खोलने पर विचार करना चाहिए इसी को देखते हुए मध्‍यप्रदेश सरकार ने आज यानि 26 जुलाई से 11वी और 12वीं के स्‍कूलों को खोल दिया है।

अगर बच्‍चों की बैक्‍सनी बनाने वाली कंपनी जाइडस कैडिला की बात करें तो इस कंपनी ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए अपने डीएनए-आधारित कोविड -19 टीके ZyCoV-D का क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है और जल्द ही यह देश मे उपलब्ध हो सकता है।
वहीं यूरोप में शुक्रवार को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोरोनावायरस वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई, हालांकि यह देखने वाली बात है कि यह वैक्सीन भारत आती है या नहीं।

Share:

अफगानिस्तान में तालिबानी आदेश-पुरुषों को लगानी होगी टोपी और जाना होगा मस्जिद

Mon Jul 26 , 2021
काबुल। अमेरिकी सेना (US Army) के वापस लौटने के तालिबान (Taliban) तेजी से अफगानिस्तान(Afghanistan) में अपने कब्जे को बढ़ा रहा है। चरमपंथी संगठन अब फिर से धीरे-धीरे पुराने दमनकारी काले कानून(oppressive black laws) को लागू कर रहा है, जो वर्ष 1996 से 2001 में अफगानिस्तान(Afghanistan) में उसके शासन के दौरान लागू थे। वह अब अफगान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved