img-fluid

J&K: आतंकियों की भर्ती का गढ़ है ये इलाका, Terror Mapping रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे

July 25, 2021

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार जारी है. सेना, सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिलकर आतंकियों की कमर तोड़ दी है. एजेंसियों की सख्ती के चलते पाकिस्तान (Pakistan) से आतंकी घुसपैठ कम हुई तो सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं ने ड्रोन (Drone) के जरिए जासूसी और अपने गुर्गों तक हथियार पहुंचाने का इंतजाम किया. कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में अमल बहाली की कोशिशों के बीच सूबे की टेरर मैपिंग रिपोर्ट (Terror Mapping) सामने आई है.

जनवरी से जून तक भर्ती हुए 57 आतंकी
इस रिपोर्ट के मुताबिक जे एंड के (J&K) में इस साल 2021 में जनवरी से लेकर जून तक कुल 57 नए आतंकी भर्ती हुए. युवाओं के आतंक की राह पर चलने वाली दर की बात करें तो कुल भर्ती में करीब 82% आतंंकवादी दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के जिलों और गांवों से भर्ती हुए. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आतंकी लश्कर ए तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) में भर्ती हुए.


भर्ती का जिलेवार हिसाब
उत्तर कश्मीर (North Kashmir) की बात करें तो बारामुला (Baramulla) जिले से कुल 4 युवाओं ने आतंक की दुनिया में कदम बढ़ाया. जो कुल आतंकी भर्ती का 7% हिस्सा रहा. वहीं बांदीपोरा (Bandipora) जिले से एक युवक आतंकी संगठन में भर्ती हुआ.
दक्षिण कश्मीर के चार जिलों पुलवामा (Pulwama), शोपिया (Shopia), कुलगाम (Kulgam) और अनंतनाग (Anantnag) से कुल 47 लोग टेरर कैंप में भर्ती होकर पाकिस्तानी साजिश में शामिल हुए. इसमें पुलवामा के कुल 21, शोपिया से 16, कुलगाम के 6 और अनंतनाग के 4 युवा शामिल रहे.

इन तंजीमों में भर्ती हुए आतंकी
लश्कर ए तैयबा में 28 आतंकी भर्ती हुए और ये तादाद कुल नए आतंकियों का 49% रही. इसी तरह हिजबुल (Hijbul Mujahedeen) में कुल 13 आतंकी भर्ती हुए. वहीं अल बद्र (Al Badar) में 11 आतंकी यानी 19% और जैश (Jaish) में तीन आतंकवादी यानी 5% नए आतंकी गुर्गे इस संगठन में भर्ती हुए.

Share:

Tokyo Olympics: Manika Batra टेबल टेनिस सिंगल्स के तीसरे राउंड में, कड़े मुकाबले में मारी बाजी

Sun Jul 25 , 2021
टोक्यो: भारतीय स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस वीमेंस सिंगल्स इवेंट के तीसरे राउंड में एंट्री कर ली है. उन्होंने पहले 2 गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यूक्रेन की मारग्रेट पेसोत्सका (Margaryta Pesotska) को कड़े मुकाबले में 4-3 से हरा दिया. मनिका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved