• img-fluid

    सावन आज से शुरू, इस महीनें भगवान शिव को न चढ़ाएं ये चीजें, होगा अशुभ

    July 25, 2021

    हिंदु धर्म में सावन महीनें का विशेष महत्‍व है । धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार सावन महीना देवो के देव महादेव को अतिप्रिय है । हिदुं कैलेंडर के अनुसार आज यानि 25 जुलाई से सावन माह आरंभ हो चुका है । । इस माह में शिव भक्त भगवान शंकर की विविध रूप से पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती (Mother Parvati) भ्रमण के लिए आते हैं। इस लिए भगवान शिव की पूजा अत्यंत फलदायी होती है। वह भक्त पर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। परन्तु यह भी ध्यान रहे कि उनका क्रोध बहुत ही भयंकर होता है इस लिए उनकी पूजा के समय कुछ सावधानियां हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। इस लिए शिव की पूजा में कई सारी चीजों का इस्तेमाल वर्जित होता है। आइये जानते हैं किन चीजों के इस्तेमाल से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।

    गुड़हल का फूल भगवान शिव को न करें अर्पित: हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान शिव को वैरागी कहा गया है। चूंकि गुड़हल का फूल लाल रंग का होता है, जो भाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसलिए भगवान शिव को गुड़हल का फूल भूलकर भी न चढ़ाएं।

    तुलसी पत्र भोलेनाथ को न करें अर्पित: भगवान शिव (Lord Shiva) ने जलंधर का वध किया था जो कि तुलसी के वृंदा रूप में पति थे। भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने वृंदा के तुलसी रूप को लक्ष्मी की तरह प्रिय होने का वरदान दिया था। इस लिए भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग बिल्कुल न करें।



    मान्यताओं के अनुसार, लाल चंदन (red sandalwood) को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। वहीं भगवान शिव को वैरागी कहा जाता है। इसलिए शिव की पूजा में लाल चंदन नहीं अर्पित किया जाता।

    मान्यता है कि तिल भगवान विष्णु के मैल से पैदा हुआ था। इस लिए इसे भगवान शिव की पूजा (worship) में तिल को नहीं चढ़ाया जाना चाहिए। नहीं तो शंकर भगवान कुपित होंगे।

    शिवपुराण (shivpuran) के अनुसार, महादेव ने शंखचूर नामक असुर का वध किया था। इस लिए शंख का प्रयोग शिव पूजा में वर्जित है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    कांच के गिलास में कभी न पीएं पानी, सेहत ही नहीं संपत्ति पर भी पड़ता है असर

    Sun Jul 25 , 2021
    नई दिल्‍ली: हर व्‍यक्ति दिन में कई बार पानी (Water) पीता है और शरीर में सबसे बड़ा हिस्‍सा भी पानी का ही होता है. लिहाजा अच्‍छी सेहत के लिए पानी और पानी पीने का तरीका बहुत मायने रखता है. इतना ही नहीं इसका संबंध ज्‍योतिष से भी है. व्‍यक्ति किस धातु या सामग्री से बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved