• img-fluid

    उज्‍जैन : युवक ने पॉकेट में रखा था मोबाइल, अचानक हुआ ब्लास्ट, हाथ-पैर बुरी तरह जले

  • July 25, 2021

    उज्जैन । जिले की नागदा तहसील (Nagda Tehsil) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पॉकेट में रखा फ़ोन (phone) अचानक ब्लास्ट (blast) होने से युवक का हाथ व पैर बुरी तरह जल गये. युवक को एक सैनिक व अन्य राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी नागदा स्थित शासकीय अस्प्ताल में भर्ती करवाया. जहां युवक का उपचार जारी है.

    सिम कार्ड भी नहीं था
    घायल युवक ने बताया कि रास्ते मे जाते वक्त अचानक मोबाइल जिसमें सिम कार्ड भी नहीं था और आवाज आने लगी. मैंने देखा उससे पहले ही उसमें आग लग गई और ब्लास्ट हो गया, जिससे मेरा पैर व हाथ जल गए.


    8 माह पहले ही लिया था
    दरअसल नागदा के दयानंद कॉलोनी निवासी दिनेश पिता अम्बाराम राठौर जो नागदा के ही एक अस्प्ताल में कैंटीन चलाता है. सुबह-सुबह कैंटीन खोलने ही निकला था, तभी इस हादसे का शिकार हो गया. दिनेश ने बताया कि उसके मोबाइल में ना ही सिम कार्ड लगा था ना ही उसने फोन रात भर चार्ज किया. जबकि इसे 8 माह पहले ही लिया था.

    जवान की मदद से हुआ भर्ती
    जब दिनेश के साथ ये पूरा घटनाक्रम हुआ तो राहगीर व सीएसपी कार्यलाय में पदस्त सैनिक शोभाराम गवरी ने दिनेश को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया. दिनेश के पास 8 माह पहले स्टोर से लिये फ़ोन का बिल भी है, घटना में युवक का पैर व हाथ बुरी तरह झुलसा है. डॉ अनिल दुबे की माने तो दिनेश 25 प्रतिशत जल चुका है.

    Share:

    निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए कल अंतिम तारीख

    Sun Jul 25 , 2021
    10800 पात्र आवेदकों में से 6708 बच्चों की खुली है लॉटरी इंदौर।  शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों (Private Schools)  में दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अंतिम तारीख (Last Date) 26 जुलाई है। जिन आवेदकों की लॉटरी खुली है वे कल तक एडमिशन (Admission)  ले सकेंगे। पिछले दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved