img-fluid

रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, 2 की मौत, एक गंभीर

July 25, 2021

कबीरधाम । कबीरधाम जिला (Kabirdham District) से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर मार्ग (Raipur-Jabalpur Road) में ग्राम पगवाहि के पास एक बड़ा हादसा (accident) हो गया. इस हादसे में तीन लोगों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इससे बाइक सवार दो लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है.


पुलिस के मुताबिक नारायण चन्द्रवंशी, सुखनंदन चन्द्रवंशी दोनों रिस्ते में जीजा साले हैं. साथ में प्रकाश झारिया नाम का भी युवक एक बाइक पर सवार होकर चिल्फी की ओर जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक से गिरने के बाद ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. एक्सीडेंट के काफी देर बाद जब लोग वहां से गुजरे तो उनकी हादसे की जानकारी हुई. इसके बाद चिल्फी पुलिस को जानकारी दी गई. जिन्हें 112 की सहायता से बोड़ला के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुखनंदन व नारायण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश को गम्भीर हालात में रायपुर रेफर किया गया है. वहीं रात होने व घायल की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दुर्घटना के सही कारणों व चिल्फी की ओर जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चिल्फी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें बोड़ला के नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद पुलिस मुस्तैदी से रोड पर पैट्रोलिंग नहीं करती है.

Share:

20 एकड़ जमीन पर जल्द ही शुरू होगा एयरपोर्ट विस्तार, बिजासन मंदिर का रास्ता बंद होगा

Sun Jul 25 , 2021
  इंदौर। एयरपोर्ट (Airport) विस्तार के लिए जल्द ही 20 एकड़ जमीन पर काम शुरू हो जाएगा। कल एयरपोर्ट (Airport) पर हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने यह बात एयरपोर्ट (Airport) अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 20 एकड़ जमीन दी गई थी, लेकिन जमीन मिलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved