जकार्ता। भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत (Indian Naval Ship Airavat) कोरोना संबंधी उपकरण (corona related equipment) लेकर इंडोनेशिया पहुंचा (arrived in indonesia) है।
इंडोनेशिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत शनिवार को कोरोना संबंधी उपकरण लेकर जकार्ता पहुंचा है। इन उपकरणों में100 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स शामिल हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह जहाज कई टैंकों से लैस है औऱ यह सेना का समान लेकर जाने में सक्षम है।
उल्लेखनीय है कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंध बहुत अच्छे हैं। दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों देशों की सेनाएं नियमित तौर पर संयुक्त सैन्य अभ्यास करती रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved