img-fluid

नेक नीयत से कार्य करने वाले को सफलता अवश्य मिलती है : डॉ. गहलोत

July 24, 2021

नागदा। अच्छी नीयत और जनहित के कार्य किए जाएँ तो सफलता निश्चित ही मिलती है। देशहित एवं जनसरोकार के कार्य करने वाले लोग हमेशा याद किए जाते। देश के महापुरुष इसलिए पुण्यतिथि एवं जन्मदिन पर याद किए जाते हैं।
यह बात कर्नाटक के नवनियुक्त राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने शुक्रवार शाम अपने अभिनंदन समारोह में कही। पूर्व निगम बोर्ड अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत के नेतृत्व मे बायपास स्थित रांगोली गार्डन में हुए समारोह में विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। इस मौके राज्यपाल श्री गेहलोत ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर जो देश के लिए एवं जनता के लिए कार्य करता उसे मान सम्मान अवश्य मिलता है। समारोह में गेहलोत के जीवन संघर्ष एवं उपलब्धियों पर केंद्रित एक 5 मिनिट कि फिल्म भी दिखाई गई। फिल्म देखकर श्री गेहलोत ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा छोटे से गांव रूपेटा में गरीब परिवार पैदा होकर माता पिता से मिले संस्कारों के कारण ही जीवन मे मुझे मुकाम हासिल हो पाया। मजदूर आंदोलन के कारण 9 माह तक जेल मे रहने के दौरान लोग माता-पिता को कहते थे कि बेटा गलत रास्ते पर जा रहा परंतु माता-पिता से सदैव प्रेरित किया कि जनहित मे जेला जाना गलत नहीं होता। महामहिम श्री गेहलोत को अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। महामहिम के सम्मान समारोह में संत तोताराम, विधायक बहादुरसिंह, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, लाल सिंह राणावत, रणछोड़लाल आंजना, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, रामसिंह शेखावत, विमला चौहान, भेरूलाल टांक, गोपाल यादव, अशोक मालवीय, जोधसिंह राठौर, हरचरण चावला, हेमलता, शिक्षाविद् डी.के. शर्मा, डॉ. एस.आर. चावला एवं उद्योग समूह के अधिकारियों आदि उपस्थित थे। संचालन पंकज मारू ने किया।

Share:

कक्षा 10वीं की विशेष परीक्षा में नए छात्र-छात्राएं नहीं हो सकेंगे शामिल

Sat Jul 24 , 2021
एमपी बोर्ड ने जारी किया आदेश पोर्टल पर दर्ज छात्र-छात्राओं को ही माना जाएगा परीक्षा के लिए पात्र उज्जैन। मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विशेष परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें एमपी बोर्ड ने स्पष्ट किया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved