img-fluid

Suhana Khan का डेनिम शॉर्ट्स में दिखा ग्लैमरस अंदाज

July 24, 2021

नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की लाडली सुहाना खान(Suhana Khan) ने यूं तो अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा पर उनकी फैन फॉलोइंग अभी से जबरदस्त हैं। सुहाना खान(Suhana Khan) की हर फोटो पर सोशल मीडिया में लाइक्स और कमेंट की बाढ़ा आ जाती है। सुहाना खान(Suhana Khan) ने अब नई फोटोस पोस्ट की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिस्ट दिख रही हैं। इस दौरान सुहाना खान(Suhana Khan) बीच पर काफी कैजुअल लुक में इस फोटो की सबसे खास बात ये है कि उनकी ये तस्वीरें मां गौरी खान (Gauri Khan) ने क्लिक की हैं।

 

सुहाना खान(Suhana Khan) ने व्हाइट स्लिवलेस टॉप(white sleeveless top) के साथ डेनिम शॉर्ट्स (denim shorts) पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को काफी कैजुअल रखा हुआ है। अलग-अलग पोज में सुहाना ने हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक की कैन पकड़ी हुई है और हर फोटो में डिफरेंट लग रहीं हैं। वो जहां बैठी हुई हैं पानी का खूबसूरत सा बैकग्राउंड आ रहा है।
सुहाना के अलावा गौरी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी की यह फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हां, नीला मेरा पसंदीदा रंग है।‘ इस पर शाहरुख लिखते हैं, ‘तस्वीर में तुमने जो कोई भी रंग लिए हैं, सुहाना इसमें हैं, जो कि हमारा पसंदीदा रंग है।‘ सुहाना ने अपनी मां को बेस्ट फोटोग्राफर बताया।



वहीं सुहाना के अकाउंट से साझा की गई तस्वीरों पर कमेंट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- ‘क्या मैं यह दिखावा कर सकता हूं कि यह तुम हो और यह कोला अचानक हुई घटना है… और अभी भी तस्वीर की सराहना करता हूं?’
कुछ दिनों पहले ही सुहाना की पार्टी फोटोज वायरल हो रहीं थीं जिसमें वो बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं थीं। बता दें कि सुहाना फिलहाल यूएस में पढ़ाई कर रही हैं।

Share:

झरने में कूदने के बाद झाडिय़ों में अटकी महिला ने खोले राज...

Sat Jul 24 , 2021
इंदौर। आत्महत्या (Suicides) के मकसद से झरने में कूदी ( jumps) महिला (woman) झाडिय़ों (bushes) में अटक गई थी। उसके होश में आते ही बयान लिए गए तो उसने ससुराल (in-laws) वालों की यातनाओं की पोल खोल दी। कीर्ति पति अंकित गुप्ता निवासी सांईधाम कॉलोनी पिगडंबर बीते दिनों पातालपानी के झरने में आत्महत्या (Suicides) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved