पणजी । दक्षिणी गोवा (South Goa) में बारिश (Rain) और भूस्खलन (landslide) के चलते शनिवार को एक पैसेंजर ट्रेन (passenger train) पटरी से उतर गई. राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. दरअसल, बारिश के चलते 01134 मंगलुरु जंक्शन-सीएसएमटी मुंबई ट्रेन पटरी से उतर गई. दूधसागर (Dudhsagar) और सोनौलिम (sonolim) के बीच यह घटना घटी.
रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारी बारिश के चलते दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) के हुब्बली डिविजन के घाट वाले क्षेत्रों में दो जगहों पर भूस्खलन की घटना सामने आई है. 6.10 मिनट पर 6.20 मिनट पर दो जगहों पर भूस्खलन हुए. पहला भूस्खलन दूधसागर और सोनौलिम में दूसरा दूधसागर और कारंजोल रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.
Landslide n derailment of train No. 01134 between sonarlim & Dudhsagar Goa at Km 39/800 No injury/casualties reported pic.twitter.com/kDNvUKa1jw
— Shitu ( Modijika Parivar) (@SheetuKumar5) July 23, 2021
एसडब्ल्यूआर के अधिकारियों ने कहा कि मंगलुरु-मुंबई ट्रेन एसडब्ल्यूआर पर डायवर्टेड रूट पर चल रही थी जब इंजन और पहला कोच पटरी से उतर गया. मंगलुरु-मुंबई ट्रेन एसडब्ल्यूआर पर डायवर्टेड रूट पर चल रही थी जब इंजन और पहला कोच पटरी से उतर गया. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और पैसेंजर्स को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को वापस कुलेम लाया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved