img-fluid

अवैध हथियारों के साथ आरोपित गिरफ्तार

July 24, 2021

जबलपुर। कोतवाली थानान्तर्गत क्राइम ब्रांच (Crime Branch under Kotwali police station) ने शुक्रवार को नट बाबा (nat baba) की गली में दुकान लगाकर तलवार, चाकू व बका बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है।



कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि नट बाबा की गली में अशोक विश्वकर्मा अपने घर के बाजू में बनी झोपड़ी में तलवार, चाकू बेचने के लिए रखा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर आरोपित अशोक विश्वकर्मा को दबोच लिया, उसकी झोपड़ी से पांच तलवार, पांच चाकू और एक बकानुमा चाकू जब्त किया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हथियारों में धार लगवाने के लिए वहां रखे था। पुलिस ने आरोपित अशोक विश्वकर्मा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ में जुटी है, आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share:

MP में कोरोना के 11 नये मामले, 24 संक्रमण मुक्त हुए

Sat Jul 24 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) के 11 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 24 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved