img-fluid

Hyundai Creta और Kia Seltos एसयूवी दोनो में कौन है बेहतर, खासियत से करें पहचान

July 24, 2021


भारत में Hyundai Creta और Kia Seltos दो बेहद पॉपुलर एसयूवी हैं जिन्हें प्रीमियम सेगेमेंट में रखा गया है। ये दोनों ही एसयूवी अपने सेगमेंट में बेस्ट मानी जाती हैं। दोनों में ही आपको कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं साथ ही इन दोनों की कीमत में थोड़ा ही फर्क है। ऐसे में आप भी आगे इनमें से कोई भी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इनकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सी एसयूवी बेस्ट है।

Hyundai Creta
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई Hyundai Creta में तीन इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहला 1।5 लीटर का पेट्रोल BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113।42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144।15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएंट ट्रांसमिशन (IVT) से लैस है। इसमें दूसरा 1।5 लीटर का डीजल BS6 इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113।42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। इसमें तीसरा 1।4 लीटर का टर्बो पेट्रोल BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242।22 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।



Kia Seltos
इंजन और पावर की बात की जाए तो Kia Seltos में पहला 1497cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113।42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरा 1353cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 DCT के ऑप्शन में है। इसमें तीसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113।42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है।

Share:

जब तक all children को vaccin नहीं लग जाती तब तक नहीं खुलेंगे स्कूल : केजरीवाल

Sat Jul 24 , 2021
नई दिल्ली। ”आदर्श स्थिति के अनुसार हम टीकाकरण पूरा होने के बाद (after vaccination is completed) ही स्कूल खोलेंगे(Schools will open)। वास्तव में माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।” ये बातें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के एक कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved