इंदौर। इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने सतीश भाऊ (Satish Bhau) गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश सत्यनारायण लूनिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसे भोपाल (Bhopal) के पास से इंदौर की टीम (Team) ने पकड़ा है। यह पूर्व में हुई वारदातों में भी शामिल रहा है। एसपी (SP) क्राइम गुरूपसाद पारासर ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है उधर विजयनगर टीआई तहजीब का कहना है कि विजय नगर क्षेत्र में हुई गोली चलने की घटना में पकड़ा है। सतीश भाऊ तथा पिंटू ठाकुर के लनिया से संबंध है उससे भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि जिस दिन गोली कांड हुआ था उस दिन लूनिया यही था और बाद में भोपाल चला गया, जिसके बारे में पुलिस (Police) को भनक लगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved