उज्जैन। हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाने वाला श्रावण (सावन) माह की शुरुआत 25 जुलाई से होने जा रही है। आयुष्मान महायोग में श्रावण माह की शुरुआत होगी, यह महीना महामृत्युंजय साधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। 22 अगस्त को मनेगा रक्षाबंधन और 30 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। तिथियों का क्षय होने से इस बार सावन महीना 29 दिन का रहेगा। पंचांग का पांचवा महीना सावन 22 अगस्त तक चलेगा। खास बात यह है कि सावन का महीना रविवार से शुरू होकर रविवार को ही समाप्त होगा। इस बार सावन में नवमी तिथि की हानि हो रही है। इसके परिणाम स्वरूप भारत के किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन का योग बन रहा है। सावन का आरंभ होते ही भगवान शिव सृष्टि का भार उठाते हैं।
श्रावण को शिवत्व का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। श्रावण शब्द श्रवण से बना है। जिसका अर्थ है सुनना अर्थात सुनकर धर्म को समझना, इस माह में सत्संग का महत्व है। इसी माह से पतझड़ से मुरझाई हुई प्रकृति पुन: जन्म लेती है। हिंदू धर्म में श्रावण मास को पवित्र और व्रत रखने वाला माह माना गया है। इसलिए इस पूरे माह में व्रतों का पालन करना चाहिए। संपूर्ण माह यदि कोई साधक व्रत नहीं रख सकता है, तो श्रावण माह के विशेष चार सोमवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए। सावन के सोमवार के व्रत रखने से सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है। वहीं साधु, सन्यासियों को सोमवार व्रत रखने से भगवत की कृपा के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। अविवाहित युवतियां सावन के सोमवार का व्रत करती हैं तो उन्हें योग्य वर मिलता है। सुहागिन महिलाओं को सौभाग्य सुख की प्राप्ति होती है। गृहस्थ स्वामी को व्रत करने से परिवार में प्रेम और आनंद का वातावरण बनता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भगवान शिव का प्रिय महीना सावन इस बार 29 दिन का रहेगा। सावन में कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है, लेकिन कृष्ण पक्ष में छठ तिथि दो हो गई हैं । ऐसे में कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन का होगा, लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन का ही रहेगा। सावन की शुरुआत 25 जुलाई रविवार श्रवण, धनिष्ठा नक्षत्र आयुष्मान योग तथा द्बिपुष्कर योग में होगी।
चार सोमवार तथा दो प्रदोष व्रत
सावन में चार सोमवार तथा दो प्रदोष व्रत विशेष रहेंगे। कल्कि जयंती, नाग पंचमी 13 अगस्त को मनाई जाएगी। सावन माह में 27 जुलाई चौथा मंगलवार अंगारक योग व 8 अगस्त को पित्र कार्य अमावस्या रहेगी। वहीं सावन की पूर्णिमा 22 अगस्त को रक्षाबंधन रहेगा। 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved