जबलपुर। एक महिला को शादी के छ: माह बाद उसके पति ने यह कहते हुए घर से भगा दिया कि अब तू मुझे पसंद नहीं है। इतना ही नहीं पति, ससुर व देवर आये दिन शराब पीकर दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त करने लगे। जिससे वह अपने मायके में आकर रहने लगी। इतना ही नहीं आरोपी ससुराल वालों ने महिला के बच्चें को भी उससे अलग कर अपने पास रख लिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट व दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। कुंडम टीआई प्रताम सिंह मरकाम ने बताया कि देवरीकलां निवासी 25 वर्षीय लौंगबाई उइके ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी शादी मई 2018 में कोडामकुर थाना मझगवां निवासी कमलेश उर्फ मुकेश उइके साथ हुई थी। शादी के छ: माह तक तो सबने उससे अच्छे से रखा। इसके बाद उसका पति कमलेश, ससुर झुन्नीलाल व देवर जगदीश उइके आये दिन शराब पीकर उससे दहेज की मांग कर प्रताडि़त करने लगे। इतना ही नहीं उसका पति कमलेश कहने लगा कि तू मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं, घर के बुर्जगों के कहने पर मैने जबरदस्ती तुझसे शादी कर ली। जिसके बाद वह अपने मायके देवरीकलां में आकर रहने लगी, जिसके बाद उसने एक बच्चें को जन्म दिया। इसके बाद उसके ससुराल वाले उसे फिर अपने साथ ले गये और एक माह तक अच्छे से रखने के बाद फिर उसे प्रताडि़त करने लगे। उसके बच्चें को उससे छीन लिया और घर से भगा दिया। जब उसके जीजा उसे पुन: ससुराल छोडऩे गये तो सभी मारपीट पर ऊतारू हो गये और उसे वापस भेज दिया, इतना ही नहीं उसे उसके बच्चें से भी नहीं मिलने दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति, ससुर व देवर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved