img-fluid

निगम की मुनादी, राजबाड़ा क्षेत्र से 24 घंटे में हटाएं ठेले-खोमचे

July 23, 2021

मध्य क्षेत्र में 500 से अधिक लोग लगाते हैं फुटपाथ पर दुकान
इन्दौर।  राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbada area) के बाजारों (markets) में सडक़ (road) और फुटपाथ (footpath) पर दुकान (shop) लगाने वालों को यहां से हटने के लिए नगर निगम (municipal Corporation)  ने 24 घंटे की मोहलत दी है। आज सुबह से भी निगम की गाडिय़ां मुनादी कर रही हैं। कुछ स्थानों पर निगमकर्मियों ने दुकानें नहीं लगने दीं।


राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbada area) के बाजारों (markets)  में 500 से अधिक लोग फुटपाथ और सडक़ पर दुकानें लगाते हैं। इन बाजारों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing)  का पालन हो रहा है और न ही यहां लोग मास्क लगाते नजर आते हैं। साथ ही यातायात भी प्रभावित होता है। कोरोना गाइड लाइन (corona guide line) का पालन कराने के लिए राजबाड़ा क्षेत्र की कई व्यापारी एसोसिएशन मांग कर चुकी हैं। इसी को लेकर कल शाम से नगर निगम (municipal Corporation) की गाडिय़ों ने राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbada area) में मुनादी शुरू कर दी कि 24 घंटे में ठेले, खोमचे और फुटपाथ पर अतिक्रमण लगाकर दुकानें लगाने वाले लोग अपना सामान हटा लेें, नहीं तो 24 घंटे बाद उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। आज सुबह भी निगम की रिमूवल टीम (removal team) के लोग राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbada area)  में पहुंचे और वहां दुकान लगाने वालों को सामान हटाने को कहा। आज शाम चेतावनी की अवधि समाप्त होने के बाद निगम कल कार्रवाई कर सकता है।

Share:

Pakistani पत्रकार ने लिया भैंसे का अनोंखा इंटरव्यू, आप भी देखें वीडियो

Fri Jul 23 , 2021
आपने कभी किसी जानवर का इंटरव्यू लेते हुए किसी रिपोर्टर को देखा है? क्या आपको लगता है कि जानवर किसी रिपोर्टर के सवालों को समझकर उनके जवाब दे सकेंगे? दरअसल, ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी रिपोर्टर (Pakistani reporter) अमीन हफीज द्वारा एक भैंसे का अनोखा इंटरव्यू (amin […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved