• img-fluid

    ऐसे खुली ईमेल के जरिए Raj Kundra की डर्टी पोल

  • July 23, 2021

    मुंबई। सॉफ्ट पोर्नोग्राफी (Soft Pornography) मामले में मुंबई पुलिस द्वारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी (Raj Kundra Arrested) के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अंदाजा है इस मामले में और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है, हालांकि पुलिस पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अलग-अलग कारनामे सामने आ रहे हैं।



    बता दें कि सॉफ्ट पोर्नोग्राफी (Soft Pornography) मामले में (Raj Kundra) एक ईमेल ने सारी डर्टी पिक्चर का खुलासा कर दिया जहां से पूरा काला कारोबार चलता था। जिसके जरिए पॉर्न की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी प्लानिंग की गई थी।

    खबरों के अनुसार 14 अगस्त 2020 को शाम के 5 बजकर 25 मिनट पर पारस रांधवा और ज्योति ठाकुर नाम के दो लोगों को ईमेल भेजा गया है। ईमेल में Hotshot के कॉन्टेंट हेड की ओर से लिखे गए विवरण में प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ को लेकर सिलसिलेवार जानकारी दी गई है। इसमें शूटिंग कैसे होगी? कैमरा किस एंगल पर रहेगा, जिससे लाइव स्ट्रिमिंग करने वाले आर्टिस्ट को ज्यादा से ज्यादा दिखा सकें।


    OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर को बढ़ाया जा सके ये सभी जानकारियां ईमेल में दी गई हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री को किस तरह से बोल्ड और न्यूड होना है, ईमेल में यह भी बताया गया है। बकायादा इसमें पेमेंट का भी जिक्र किया गया है। आगे बताया गया है कि अगर वीडियो को Hotshot डिजिटल टीम ने अपने ऐप के अनुरूप पाया तो इसे खरीद लिया जाएगा। इसके बदले में 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसके सारे राइट्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट भी HotShot Digital के पास ही रहेगा। अगर वीडियो सीनियर टीम को पसंद नहीं आता है तो इसे आप कहीं और बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।

    ईमेल को अगले हिस्से में बताया गया है कि शूटिंग से पहले फीमेल लीड की पूरी प्रोफाइल HotShot टीम को भेजनी होगी। HotShot टीम के एप्रूवल के बाद ही आप शूटिंग करेंगे. इसके साथ ही बताया गया है कि आर्टिस्ट का सोशल मीडिया पर स्ट्रांग प्रेजेंस होना चाहिए और वह स्वेच्छा से बोल्ड सीन कर सके।

    बता दें कि राज कुद्रा को मुंबई ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच की टीम राज कुंद्रा से पूछताछ कर रही है।

    Share:

    Corona का असर : MP के सरकारी दफ्तर हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे, 31 अक्टूबर तक बढ़ी मियाद

    Fri Jul 23 , 2021
    भोपाल. मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों (Government Offices) में अभी भी 5 दिन ही कामकाज होगा. सरकार ने इसकी मियाद 31 अक्टूबर तक कर दी है. पहले ये समय सीमा 31 जुलाई तक थी. कोरोना के हालात और तीसरी लहर की आशंका (Corona situation and fear of third wave) को देखते हुए सरकार ने ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved