• img-fluid

    पत्‍नी का नाम आते ही Salman Khan ने किया खारिज, जानिए क्‍या मामला

  • July 23, 2021

    नई दिल्ली। हमने अक्सर एक सुखी वैवाहिक जीवन के बारे में चर्चा की है, लेकिन, शायद ही आपने कभी ये देखा हो कि दो शादियां करने वाले खुशहाल रहते हों, वह भी बिना पहली पत्नी को तलाक दिए हुए। आज हम बताने जा रहे बॉलीबुड के दबंग और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की इसी तरह कहानी। जिसमें हाल ही में अपने भाई अरबाज खान (Arbaz Khan) के टॉक शो – ‘पिंच 2′(Pinch 2) में दिखाई दिए और जहां उन्होंने अपने बारे में फैली अफवाहों पर खुलकर बात की।

    इस शो का कॉन्सेप्ट ऐसा है कि आने वाला गेस्ट, ट्रोलर्स और उनके कमेंट्स पर रिएक्ट करते हैं, जहां भाईजान यानी सलमान खान के लिए अधिकांश कमेंट सकारात्मक नजर आते हैं, कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ऑनलाइन विवाद में घसीटने की कोशिश की। अरबाज ने एक ऐसा ट्रोल कमेंट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘कहां छुपा बैठा है डरपोक. भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है।



    इस पर बिराम लगाते हुए सलमान खान ने कहा कि ये लोग बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं। यह सब बकवास है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किसके बारे में बात की है और उन्होंने ये कहां पोस्ट किया है मैं जा रहा हूं प्रतिक्रिया के साथ उन्हें सम्मानित करने के लिए? भाई, मेरी पत्नी नहीं है। मैं नौ साल की उम्र से भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं. मैं इस व्यक्ति को जवाब नहीं देने जा रहा हूं, पूरा भारत जानता है कि मैं कहां रहता हूं।

    शो में जब उनसे पूछा गया कि वह किसे सोशल मीडिया सलाहकार के रूप में कैटरीना कैफ या दिशा पटानी में से किसे चुनेंगे? तो उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम लिया और कहा कि वह सोशल मीडिया पर सबसे समझदार हैं।
    विदित हो कि सलमान के अलावा, ‘पिंच सीजन 2’ में अन्य सेलेब मेहमानों में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव और फराह खान शामिल हैं।

    Share:

    Tokyo Olympics का शुभारंभ आज, कई पाबंदियों के बीच आयोजित होगा उद्घाटन समारोह

    Fri Jul 23 , 2021
      नई दिल्ली। टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) का शुभारंभ आज से होने जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन होने हो रहा है. टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) में दुनियाभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी जापान पहुंच चुके हैं. ओलंपिक का उद्घाटन समारोह (Opening […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved