नई दिल्ली। राजनेताओं की कथित तौर पर बड़े पैमाने पर जासूसी (Espionage) को लेकर चल रहे विवाद (Controversy) के बीच जब आईटी मंत्री (IT minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) पेगासस परियोजना (Pegasus Project) पर एक बयान पढ़ रहे थे, तब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीन ली (Report snatched) और उसे फर्श पर फाड़कर फेंक दिया।
पत्रकार से भाजपा सांसद बने स्वपन दासगुप्ता ने कहा, “टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से पेपर लिया और फाड़ दिया।”
उन्होंने कहा, “यह अस्वीकार्य है।”
तृणमूल सांसद शांतनु सेन को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीनते, फाड़ते और फिर कटे हुए टुकड़ों को हवा में फेंकते देखा गया।
लगातार हंगामे के बीच उच्च सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved