• img-fluid

    America में अब तक 40 लाख से ज्‍यादा बच्‍चें हुए कोरोना के शिकार, नई रिपोर्ट में दावा

  • July 22, 2021

    अमेरिका (America) में आई एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका (America) में अब तक कुल 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी(corona pandemic) की शुरुआत के बाद से अब तक अमेरिका में 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई तक लगभग 40।09 लाख बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में साप्ताहिक रिपोर्ट किए गए मामलों में कमी के बाद देश में जुलाई में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

    रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 23,500 से अधिक बच्चों के मामले सामने आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सभी कोविड-19 मामलों में बच्चों के मामले 14.2 प्रतिशत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल अस्पताल में भर्ती होने वाले कुल लोगों में बच्चों का प्रतिशत 1.3 प्रतिशत से 3.6 प्रतिशत और सभी कोविड-19 मौतों में 0 से 0.26 प्रतिशत हिस्सा बच्चों का है।



    रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय, यह अभी भी प्रतीत होता है कि बच्चों में कोविड-19 के कारण गंभीर बीमारी दुर्लभ है। हालांकि, बच्चों पर महामारी के दीर्घकालिक प्रभावों पर अधिक डेटा एकत्र करने की तत्काल आवश्यकता है, जिसमें वायरस संक्रमित बच्चों के दीर्घकालिक शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ इसके भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य (mental health) प्रभावों को नुकसान पहुंचा सकता है।

    कोरोना वायरस (corona virus) ने लाखों की संख्या में बच्चों को अनाथ कर दिया है। लैंसेट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार महामारी के पहले 14 महीने में दुनिया के 21 देशों में 15.62 लाख बच्चों के सिर से मां या पिता या दोनों का साया उठ गया है। इनमें से 1,16,263 बच्चे भारत के भी हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (एनआईडीए) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 25,500 बच्चों ने मां, 90,751 ने पिता जबकि बारह बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को कोरोना महामारी के कारण खो दिया।

    Share:

    Nagar Nigam में 23 करोड़ की 89 बसें भंगार हुईं

    Thu Jul 22 , 2021
    पिछले 10 साल की यह रही निगम की उपलब्धि-ठेकेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सिटी बस योजना के नाम पर लगाया खूब चूना- 380 रुपए रोज का टेंडर आया था जिसे निरस्त कर 80 रुपए रोज का टेंडर स्वीकृत करने की तैयारी-मात्र 25 बसें ही चलने की स्थिति में-भंगार बसों से मक्सीरोड स्थित डिपो भराया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved