इंदौर। एसिड (Acid) पीने के चलते दो भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admit) कराया गया है। दोनों का इलाज जारी है।
लसूडिय़ा पुलिस (Police)ने बताया कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले सजन और सुनिल नामक दो भाइयों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि सजन का किसी से विवाद हुआ तो उसने लौटे में एसिड डालकर पी लिया और लौट को पानी के पास रख दिया। बाद में सुनिल आया और उसने उसी लौटे से पानी पी लिया। जिसके बाद उसकी भी तबीयत बिगडऩे लगी तो अस्पताल पहुंचाया गया।
लोन के नाम पर ठगा
अन्नपूर्णा क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। टीआई गोपाल परमार ने बताया कि नीरज छाबड़ा निवासी सिल्वर पैलेस की शिकायत पर केस दर्ज किया था। फोन पर मोबाइल धारक ने खुद को टाटा कैपिटल का कर्मचारी बताकर झांसे में लिया और रुपए खाते में ट्रांसर्फर करवा लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved