इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने दो लेटेस्ट Realme GT Master Explorer Edition और Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों ही फोन को को डिज़ाइनर Naoto Fukasawa के कॉलेब्रेशन में डिज़ाइन किया जा रहा है। दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं और मास्टर एक्सप्लोरल एडिशन सूटकेस-स्टाइल लैदर बैक पैनल डिज़ाइन में आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर किया गया है और सेल्फी कैमरा के लिए इसमें होल-पंच कटआउट दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
दोनो फोन की कीमत
Realme GT Master Explorer Edition के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,400 रुपये) है। जबकि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,900 रुपये) है। फोन में सूटकेस एप्रिकॉट और सूटकेस ग्रे कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
Realme GT Master सीरीज़ की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 29 जुलाई से शुरू होगी। फिलहाल फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी नहीं दी गई है।
Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन फीचर्स
Realme GT Master Explorer Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। फोन में 1,100 अधिकतम ब्राइटनेस के साथ डीसी डायमिंग और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर स्पेस कवरेज दी गई है। यह फोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी मास्टर एक्सप्लोरल एडिशन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, इसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मौजूद है। फोन में वेपर चैंबर कूलिंग, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। बेहतर वाइब्रेशन और एनएफसी कनेक्टिविटी के लिए 4डी टैक्टाइल इंजन है। फोन 8mm मोटा है और इसका भार 183 ग्राम है।
Realme GT Master Edition फीचर्स
Realme GT Master Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग डीसी डायमिंग और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर स्पेस कवरेज दी गई है। यह फोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, इसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इस फोन में भी वेपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved