नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हिंदी सिनेमा को एक नए पायदान तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. अक्षय के सभी फैंस इस बात से वाकिफ हैं कि उनका सफर बहुत आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपनी जिंदगी में एक कुंगफू टीचर से लेकर शेफ तक और एक मॉडल से लेकर एक्टर तक बेहिसाब काम किए हैं.
आमिर की फिल्म से हुए थे रिजेक्ट
सिनेमा जगत में कदम रखना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए आसान नहीं था. बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कई बार रिजेक्शन फेस करना पड़ा था और ऐसे ही कुछ रिजेक्शन्स में से एक था आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का एक रोल. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) के लिए ऑडीशन दिया था. हालांकि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.
View this post on Instagram
इस रोल के लिए दिया था ऑडीशन
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि अक्षय ने आमिर के किरदार के लिए ऑडीशन दिया होगा, तो आप गलत हैं. जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उस वक्त फिल्म में दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) वाले किरदार के लिए ऑडीशन दिया था. फिल्म में दीपक ने शेखर मल्होत्रा का रोल प्ले किया था जो कि एक निगेटिव रोल था. दीपक ने इस रोल को बखूबी प्ले किया था और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.
View this post on Instagram
साथ में दिया था दोनों ने ऑडीशन
हालांकि शायद ही आपको ये बात पता होगी कि दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) भी इस रोल के लिए फर्स्ट च्वॉइज नहीं थे. दीपक से पहले ये रोल दिग्गज मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) को ऑफर किया गया था. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में दीपक तिजोरी ने इस राज से पर्दाफाश किया था कि किस तरह उन्होंने और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साथ में शेखर मल्होत्रा के किरदार के लिए ऑडीशन दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved