img-fluid

टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी: कोहली-रहाणे को चोट के कारण आराम, तेज गेंदबाज आवेश खान का अंगूठा चोटिल

July 21, 2021

 

नई दिल्ली।भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मामूली चोट के कारण काउंटी एकादश (सिलेक्ट काउंटी इलेवन) के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम दिया गया.

इस मुकाबले में विरोधी टीम की ओर से खेल रहे भारत (India) के रिजर्व तेज गेंदबाज आवेश खान का अंगूठा चोटिल हो गया. उन्हें यह चोट हनुमा विहारी के शॉट को रोकते समय लगी.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को आराम दिए जाने को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी.

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘कोहली को सोमवार की देर शाम पीठ में कुछ जकड़न महसूस हुई और उन्हें बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच से आराम करने की सलाह दी है.’

उन्होंने बताया, ‘उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बाएं पैर की मांसपेशियों के आसपास हल्की सूजन है, उन्हें इसका इंजेक्शन दिया गया है. वह तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे.’


उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम हालांकि, उनकी (रहाणे) निगरानी कर रही है और उम्मीद है कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए वह समय पर पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.’

चूंकि यह प्रथम श्रेणी मैच है, इसलिए सिर्फ बल्लेबाजी करने का विकल्प नहीं है. इसमें फील्डिंग भी करनी होगी. आवेश के चोटिल होने से भारतीय टेस्ट टीम को एक और झटका लगा. ईसीबी के काउंटी एकादश का प्रतिनिधित्व कर रहे इस गेंदबाज के अंगूठे में गंभीर चोट लगी है.

आवेश का पहला स्पेल अच्छा नहीं था, जब मयंक अग्रवाल ने उनके खिलाफ आसानी से बाउंड्री जड़ी. उन्होंने हालांकि दूसरे और तीसरे स्पेल में बेहतर गेंदबाजी की. लंच के बाद के सत्र के दौरान अपने तीसरे स्पेल में आवेश विहारी के शॉट को रोकते समय अंगूठा चोटिल कर बैठे.

उन्हें दर्द से कराहते देखा गया और भारतीय फिजियो मैदान में आए और अंगूठे पर पट्टी बांधी गई. डरहम काउंटी के ‘यूट्यूब’ चैनल पर कमेंटेटरों ने कहा कि यह ‘अंगूठे की गंभीर’ चोट हो सकती है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप के नायक यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए भारतीय खिलाड़ी इस मैच में हाथ पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे. यशपाल का 13 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Share:

मध्यप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने से अयोग्य हो जाएंगे शिवराज के 38% मंत्री

Wed Jul 21 , 2021
  भोपाल. उत्‍तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक (Population Control Act) का मसौदा आते ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कई मंत्री और विधायक इसकी वकालत करने लगे हैं. विपक्ष कह रहा है बीजेपी आबादी पर काबू पाने के नाम पर सियासत कर रही है. अगर दो बच्चों का कानून आज की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved