• img-fluid

    मप्र: नाबालिग शातिर हैकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10वीं का स्टूडेंट ऐसे ऐंठता था पैसे

  • July 21, 2021

     

    सिंगरौली । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singroli) जिले में एक नाबालिग शातिर हैकर (hacker) को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested) किया है। पुलिस ने बताया कि 15 साल का यह हैकर प्रतिबंधित साइट (restricted site) के जरिए न्यूड वीडियो (nude videos) बनाकर लोगों को ब्लैकमेल (blackmail) करता था।  हैरानी इस बात की है कि आरोपी महज 10वीं पास है और सिंगरौली (Singroli) जैसे बेहद पिछड़े जिले के एक गांव में रहता है, लेकिन उसके अपराध करने का तरीका किसी बड़े शहर के शातिर अपराधी जैसा है।

    सिंगरौली (Singroli) के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि जिले के मोरवा निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि प्रियंका नाम की एक लड़की व्हाट्सएप कॉलिंग करती है और अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करती हैं। पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देती है।


    10वीं का स्टूडेंट ऐसे ऐंठता था पैसे
    युवक की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि एक नाबालिग युवक जो 10वीं कक्षा में पढ़ता है वो लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाता था और फिर न्यूड वीडियो बनाकर मोबाइल पर भेज देता था, जिसके बाद ब्लैकमेल कर पीड़ितों से पैसे ऐंठता था। आरोपी ने प्रतिबंधित एप को अपने मोबाइल में लोड कर रखा था, जो फर्जी नाम पर है।

    उसी एप के जरिए आरोपी लड़कियों के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों को वीडियो कॉलिंग कर पहले चिकनी चुपड़ी बातें करता था, उसके बाद वीडियो कॉलिंग में न्यूड वीडियो बनाकर उनको ही भेजकर ब्लैकमेल करता था और पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। पुलिस ने बताया कि यह पूरा काम वह अपने घर मोरवा से ही करता था।

    युवक करीब 14 फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना चुका है, जो लड़कियों के नाम पर है। तफ्तीश में सामने आया कि जिस व्यक्ति को आरोपी अपना शिकार बनाता था, उसकी आईडी और मोबाइल भी हैक कर लेता था और घर वालों के मोबाइल नंबर निकाल लेता था। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से लैपटॉप सहित कई प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर जब्त किया है।

    Share:

    सरकारी जासूसी पर हंगामा

    Wed Jul 21 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक हमारी संसद के दोनों सदन पहले दिन ही स्थगित हो गए। जो नए मंत्री बने थे, प्रधानमंत्री उनका परिचय भी नहीं करवा सके। विपक्षी सदस्यों ने सरकारी जासूसी का मामला जोरों से उठा दिया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के लगभग 300 नेताओं, पत्रकारों और जजों आदि पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved