• img-fluid

    पेगासस मामले की जांच करे Supreme Court : कपिल सिब्बल

  • July 21, 2021

    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने इजरायल की प्रौद्योगिकी पेगासस (Israeli technology Pegasus) के जरिए खुफियागिरी कराए जाने के मामले की उच्चतम न्यायालय द्वारा जांच (probed by the Supreme Court) कराए जाने की मांग की है। न्यायालय की जांच प्रक्रिया बंद कमरे में हो सकती है।

    कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूरे प्रकरण के संबंध में कहा कि सरकार को संसद में श्वेत पत्र पेश करना चाहिए तथा देश को बताना चाहिए कि सरकार या उसकी किसी एजेंसी ने पेगासस के जरिए खुफियागिरी की या नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री संसद और देशवासियों को हकीकत नहीं बताना चाहते। गृहमंत्री अमित शाह को यह साफ तौर पर बताना चाहिए कि सरकार ने पेगासस का उपयोग नहीं किया। फिलहाल गृहमंत्री न तो इसे स्वीकार कर रहे हैं न ही अस्वीकार।

    कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि सरकार और उसकी एजेंसियों ने इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल नहीं किया तो सवाल उठता है कि किसने इसका प्रयोग किया। देश को यह जानने का अधिकार है। सिब्बल ने अमित शाह के घटनाक्रम (क्रोनोलोजी) संबंधित बयान का उपहास करते हुए कहा कि गृहमंत्री को यह समझना चाहिए कि यह खुफियागिरी 2017 से 2019 के बीच हुई। किसी विदेशी एजेंसी द्वारा सूचना संग्रह किया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    योगी सरकार ने चार साल में UP police को बनाया ‘मॉडर्न पुलिस’

    Wed Jul 21 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of Uttar Pradesh) ने चार साल में पुलिस का चेहरा बदल (Changed face of police in four years) दिया है। सरकार ने यूपी पुलिस को अत्याधुनिक वाहनों व हथियारों से लैस कर उसे मॉडर्न पुलिस बना दिया। प्रदेश की महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved