भोपाल। बिलखिरिया थाना (Bilkhiria Police Station) इलाका स्थित रायसेन रोड पर बीती देर रात बुलेरो सवार बदमाशों ने लेहसुन से भरे एक ट्रक के आगे फिल्मी स्टॉइल में बोलेरो लगाई। कार सवार आरोपी बाहर निकले और ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर (Driver and Cleaner) को घसीटकर उतारा। इसके बाद में दोनों से सड़क किनारे ले जाकर पहले जमकर धुना, फिर पेड़ से बांधकर ट्रक लेकर रफूचक्कर हो गए। आरोपियों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटैज (cctv footage) खंगाले जाने की बात कही जा रही है। आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
एएसपी जोन-3 राजेश सिंह भदौरिया (ASP Zone-3 Rajesh Singh Bhadauria) के मुताबिक ड्रायवर शमशाद खान औ शहजाद क्लीर हैं, और दोनों आपस में सगे भाई हैं। दोनों से राजस्थान के झालावाड़ से लहसुन से भरा हुआ ट्रक लेकर उड़ीसा जा रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी जैसे ही ग्राम झागरिया के पास पहुंचे, तभी बुलेरो सवार बदमाशों ने उनके ट्रक को टक्कर मारते हुए वाहन को ट्रक के आगे लगाकर रोका। इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरे दोनों भाईयों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें सड़क से कुछ दूर पेड़ से बांधकर उन्हें फरार हो गए। रातभर बंधे होने पर सुबह होने पर उन्हें ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को खबर दी। घटना की खबर लगते ही एसपी, एएसपी समेत तमाम आला अफ सर मौके पर पहुंच गए। अब पुलिस आरोपियों और ट्रक की तलाश में टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फु टेज खंगाल रही है। चिकलोद के जंगलों में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। एएसपी भदौरिया ने आगे बताया कि ड्रायवर और क्लीनरों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ उनके बयान भी दर्ज किए गए थे। इसलिए दोनों के बयानों भी विरोधाभास की स्थिति बन रही है। इसलिए पूरी कहानी संदिग्ध मालूम हो रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही लूट के पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। दोनों फरियादियों से अलग-अलग पूछताछ कर कहानी वैरीफाई की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved